Parliament Session: सत्र के पहले दिन संसद में एकत्रित होंगे I.N.D.I.A के सांसद, एक साथ लोकसभा तक मार्च करेंगे
Parliament Session: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे।
सोमवार से शुरू हो रहा है संसद सत्र
Parliament Session: सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, सांसदों का शपथ और बजट पेश होना है। इस सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। विपक्ष नीट पेपर लीक, रेल हादसों समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले ही हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- लोकसभा के पहलें संसद सत्र में 544 नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ, PM मोदी और अमित शाह करेंगे शुरूआत; यहां जानिए सबकुछ
विपक्षी सांसद करेंगे मार्च
सत्र के पहले ही दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सदस्य सोमवार सुबह संसद परिसर में एकत्र होंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे। पीटीआई को सूत्रों से मिली अनुसार विपक्षी गठबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी। नेता ने कहा कि कुछ सांसद भारत के संविधान की प्रतियां लेकर चलेंगे और वे सभी संसद भवन तक पैदल जाएंगे।
विपक्ष का दावा
कई विपक्षी दलों ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव का जनादेश सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ है, भले ही वह राजग सहयोगियों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम हो। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने यह भी दावा किया है कि लोगों ने “संविधान बचाने” के लिए विपक्षी दलों का समर्थन किया।
संसद सत्र में क्या-क्या होगा काम
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे, उसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited