Parliament Session: सत्र के पहले दिन संसद में एकत्रित होंगे I.N.D.I.A के सांसद, एक साथ लोकसभा तक मार्च करेंगे

Parliament Session: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे।

सोमवार से शुरू हो रहा है संसद सत्र

Parliament Session: सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, सांसदों का शपथ और बजट पेश होना है। इस सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। विपक्ष नीट पेपर लीक, रेल हादसों समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले ही हो जाएगी।

विपक्षी सांसद करेंगे मार्च

सत्र के पहले ही दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सदस्य सोमवार सुबह संसद परिसर में एकत्र होंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे। पीटीआई को सूत्रों से मिली अनुसार विपक्षी गठबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी। नेता ने कहा कि कुछ सांसद भारत के संविधान की प्रतियां लेकर चलेंगे और वे सभी संसद भवन तक पैदल जाएंगे।

End Of Feed