INDIA Alliance Rally: राहुल गांधी का हमला- 'मोदी जी चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कर रहे कोशिश'

Rahul Gandhi in INDIA Alliance Maharally : आम आदमी पार्टी (AAP) के आह्वान पर रविवार को इंडिया गठबंधन की हो रही महारैली में बड़ी संख्या लोग पहुंचे हैं वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अटैक किया।

राहुल गांधी ने कहा कि- ये जो संविधान है, ये पुलिस से, धमकियों से नहीं चलेगा

मुख्य बातें
  1. इंडिया एलायंस रैली में राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहे
  2. राहुल गांधी ने कहा-ये पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है
  3. राहुल गांधी बोले- गरीबों का जो धन है, वो पांच-छह लोगों के हाथों में आ जाएगा
INDIA Alliance Maharally : दिल्ली के रामलीला मैदान पर विपक्षी दलों की महारैली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, उद्धव, अखिलेश, तेजस्वी समेत कई दिग्गज दिल्ली में एक मंच पर जुटे हैं, गौर हो कि इस रैली में 26 दलों के नेता शामिल हुए है, रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ये संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं, क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं। मैंने जति जनगणना की बात की, रोजगार की बात की, क्योंकि देश के सामने यही सबसे बड़े मुद्दे हैं, इसलिए अगर आप लोगों ने दम से वोट नहीं दिया, तो इनकी मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी और देश का संविधान खत्म हो जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि- ये जो संविधान है, ये पुलिस से, धमकियों से नहीं चलेगा। ये सोचते हैं कि संविधान के बिना डराकर, धमकाकर, सीबीआई, ईडी से देश चलाया जा सकता है। आप मीडिया को खरीद सकते हो, आप मीडिया के रिपोर्टरों का मुंह बंद कर सकते हो पर आप लोगों की आवाज नहीं दबा सकते हो और कोई ताकत इस आवाज को नहीं दबा सकती।

'ये मैच फिक्सिंग सिर्फ पीएम मोदी नहीं कर रहे है, ये देश के 3-4 बड़े अरबपति करवा रहे हैं'

राहुल ने कहा- कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज करा लिए गए हैं। हमें पोस्टर छपवाने हैं, कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज हैं, तो हम नहीं कर पा रहे हैं। ये पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। ये मैच फिक्सिंग सिर्फ पीएम मोदी नहीं कर रहे है, ये देश के 3-4 बड़े अरबपति करवा रहे हैं। इस मैच फिक्सिंग का एक ही लक्ष्य है कि इस देश का संविधान जिसने इस देश के लोगों को जीने का हक दिया, उस संविधान को लोगों से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है।
End Of Feed