अब शिवसेना-UBT और कांग्रेस में ठनी, मुंबई साउथ सीट पर विवाद, मिलिंद देवड़ा ने दे डाली धमकी
दिवंगत कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद ने रविवार को वीडियो के माध्यम से जारी वक्तव्य में कहा कि मुंबई दक्षिण सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस के पास रही है और देवड़ा परिवार सालों से इस संसदीय क्षेत्र से जुड़ा रहा है।
मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना UBT को दे डाली धमकी
विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इंडिया एलायंस में सबकुछ तो बिलकुल ठीक नहीं चल रहा है। तृणमूल के साथ सीधे टक्कर के बाद अब कांग्रेस की महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना से विवाद हो गया है। एक सीट को लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, शिवसेना यूबीटी को धमकी तक दे डाली है।
क्या बोले मिलिंद देवड़ा
मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी को उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के दावे से नाखुश वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि अगर गठबंधन के एक सहयोगी के इस तरह के बयान नहीं रुकते तो उनकी पार्टी भी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के लिए आगामी लोकसभा चुनाव आसान नहीं होगा, इसलिए किसी को दावे नहीं करने चाहिए।
2019 में जीती थी शिवसेना
देवड़ा की टिप्पणी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा मुंबई दक्षिण सीट पर दावा करने के बयानों के बाद आई है। इस सीट पर 2019 में शिवसेना को जीत मिली थी।
मुरली देवड़ा के बेटे हैं मिलिंद
दिवंगत कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद ने रविवार को वीडियो के माध्यम से जारी वक्तव्य में कहा कि मुंबई दक्षिण सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस के पास रही है और देवड़ा परिवार सालों से इस संसदीय क्षेत्र से जुड़ा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाये गये देवड़ा ने कहा- "मेरा परिवार हमारे काम के आधार पर यहां के मतदाताओं से जुड़ा है और ये रिश्ते कई सालों में विकसित हुए हैं।"
शिवसेना पर परोक्ष रूप से हमला
शिवसेना (यूबीटी) का नाम लिये बिना देवड़ा ने कहा कि वह अनावश्यक विवाद खड़ा नहीं करना चाहते थे लेकिन एक गठबंधन साझेदार सीट बंटवारे पर एकतरफा दावा कर रहा है। उन्होंने कहा- "पिछले हफ्ते उनके प्रवक्ता ने कांग्रेस से शून्य से शुरुआत करने को कहा था। यही पर्याप्त नहीं था, कल गिरगांव में सहयोगी दल की एक रैली में मुंबई दक्षिण सीट पर नये सिरे से दावा किया गया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited