होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

INDIA देश में BJP से भिड़ेगा, पर बंगाल में लड़ाई को लीड करेगी TMC- चुनावों से पहले CM ममता ने कर दिया साफ

दीदी के मुताबिक, "भारत अब एक ऐसा लोकतंत्र है, जो केंद्रीय एजेंसियों की ओर से संचालित किया जा रहा है।"

Mamata BanerjeeMamata BanerjeeMamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी। (फाइल)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चीफ ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि जहां विपक्षी गठजोड़ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) देश भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करेगा। वहीं, पश्चिम बंगाल में लड़ाई का नेतृत्व टीएमसी करेगी।

गुरुवार (28 दिसंबर, 2023) को पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में टीएमसी के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह टिप्पणी उन्होंने सूबे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कही। बकौल दीदी, "माकपा, भाजपा और कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में गठबंधन बनाया है और सक्रिय रूप से हमारे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। इंडिया राष्ट्रव्यापी स्तर पर भाजपा का मुकाबला करेगा जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व टीएमसी करेगी।"

सीएम ने कहा, ‘‘भाजपा नागरिकता के मुद्दे का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है। भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है। पहले, जिलाधिकारी नागरिकता से जुड़े मामलों का फैसला करते थे, लेकिन अब उनसे ये शक्तियां छीन ली गई हैं। यदि लोगों के पास नागरिकता नहीं होगी, तो वे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ कैसे उठा पाएंगे? ’’

End Of Feed