India-US Army Exercise: LAC के नज़दीक शुरू हुआ भारत और अमेरिका का हाई ऑलटेट्यूड युद्धाभ्यास

India America Joint military exercise: LAC पर तनातनी के बीच भारत ने ड्रैगन की चिंता और बढ़ा दी है, जानिए ऐसा क्यों...

औली में शुरू हो चुका है दुनिया की दो सबसे ताकतवर सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास

उत्तराखंड के औली में शुरू हो चुका है दुनिया की दो सबसे ताकतवर सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास। 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में अमरीकी सैनिक भारतीय सेना से विषम परिस्थितियों वाला युद्ध लड़ना सीखेंगे। देश में पहली बार हाई ऑलटेट्यूड में अमेरिका के साथ साझा सैन्य युद्धाभ्यास किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

उत्तराखंड में तैयार किया गया फॉरेन ट्रेनिंग नोड

संबंधित खबरें

उत्तराखंड में एलएसी से 100 किलोमीटर की दूरी पर अमेरीकी सेना भारतीय सेना से हाई ऑलटेट्यूड एरिया में लड़ने के गुर सीखने आ रही है। भारत को हाई ऑलटेट्यूड एरिया में जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से महारथ हासिल है । कश्मीर से लेकर लद्दाख तक, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक तो पूर्वोत्तर में सिक्किम से लेकर अरुणाचल तक भारतीय सेना विषम परिस्थितियों में तैनात है। इसी ट्रेनिंग को साझा करने के लिए दोनो देश युद्धाभ्यास को शुरू करने वाले है जो कि 2 दिसंबर तक चलेगा । भारत और अमेरीका के बीच साझा युद्धाभ्यास तो साल 2004 से ही जारी है लेकिन इस बार का युद्धाभ्यास बिलकुल अलग होगा क्योंकि पहली बार किसी हाई ऑलटेट्यूड एरिया में इस अभ्यास को आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड का ऑली, जो 9500 फ़ीट की उंचाई पर है ना सिर्फ एलएसी से नजदीक है बल्कि भौगोलिक रूप से उस इलाके से काफी मिलता-जुलता भी है लिहाजा भारत और अमेरिका के सैनिक हाय एल्टीट्यूड वार फेयर के दांवपेच साझा करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed