भारत-चीन के बीच हुई अहम वार्ता, LAC से सैनिकों को हटाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 28वीं बैठक पिछले साल 30 नवंबर को हुई थी।

India China Talks

भारत-चीन वार्ता

India-China Talks: एलएसी सहित कई मुद्दे सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच फिर से वार्ता का दौर शुरू हुई है। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं बैठक हुई और‍ दोनों पक्षों ने इसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएएसी) से पूरी तरह से सैनिकों को हटाने और बाकी मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण बैठक 27 मार्च को बीजिंग में हुई।

सैनिकों की वापसी पर चर्चा

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बारे में गहन विचार-विमर्श किया कि भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों के पश्चिमी सेक्टर में एलएसी से पूरी तरह से सैनिकों की वापसी कैसे हो और बाकी मुद्दों को हल किया जाए। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बयान में कहा गया है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय विभाग के महानिदेशक ने किया।

शांति बनाए रखने की जरूरत पर सहमति

इसमें कहा गया है, अंतरिम तौर पर दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से नियमित संपर्क में रहने और मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों तथा प्रोटोकॉल के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए। बता दें कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 28वीं बैठक पिछले साल 30 नवंबर को हुई थी।

जून 2020 में गलवान में हुई थी झड़प

जून 2020 में लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवान भिड़ गए थे। गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में दोनों पक्षों के जवान हताहत हुए। कई दशकों में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का ये सबसे गंभीर मामला था। झड़प के दोनों देशों ने इस क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों और भारी मात्रा में हथियार तैनात करने पर मजबूर कर दिया था और तभी से तनाव बना हुआ है। इसे सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर की वार्ता शुरू हुई लेकिन बात सहमति तक नहीं पहुंची।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited