LAC से आई खुशखबरी: चीन ने हटाए अपने तंबू, भारत ने भी सैनिकों को वापस बुलाया

India China Border Disengagement: रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,पूर्वी लद्दाख सेक्टर के डेमचॉकक और देपसांग में टकराव वाले बिंदुओं से भारत और चीन सेना के बाद डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पूर्वी लद्दाख से भारत-चीन सैनिकों की वापसी शुरू।

India China Border Disengagement: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चले आ रहा सीमा विवाद सुलझना शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद भारत और चीन ने अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,पूर्वी लद्दाख सेक्टर के डेमचॉकक और देपसांग में टकराव वाले बिंदुओं से भारत और चीन सेना के बाद डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौतों के अनुसार, भारतीय सैनिकों ने संबंधित क्षेत्रों में पीछे के स्थानों पर उपकरणों को वापस लेना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों सेनाओं ने एक टेंट व कुछ अस्थाई ढांचे को हटा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों पक्षों पर लगभग 10-12 अस्थायी ढांचे और लगभग 12 टेंट हैं, जिन्हें हटाया जाना तय है।

40% टेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर हटे

जानकारी के मुताबिक, एलएसी पर डेमचोक और देपसांग में दोनों तरफ से 40% टेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर हटा दिए गए हैं। गुरुवार रात तक 40% काम हो गया था, सभी टेंट और अस्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर हटा दिए जाने के बाद संयुक्त सत्यापन किया जाएगा। दोनों तरफ से भौतिक और हवाई सत्यापन किया जाएगा, अभी विश्वास के आधार पर काम हो रहा है। अभी तक गलवान समेत चार बफर जोन पर कोई चर्चा नहीं हुई है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है। डेमचोक में भारतीय सैनिक चारडिंग नाला के पश्चिम की ओर पीछे हट रहे हैं और चीनी सैनिक नाला के दूसरी तरफ यानी पूर्व की ओर पीछे हट रहे हैं। दोनों तरफ करीब 10-12 अस्थायी ढांचे बनाए गए हैं और दोनों तरफ करीब 12-12 टेंट लगाए गए हैं, जिन्हें हटाया जाना है।

End Of Feed