ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर भारत में राजकीय शोक की घोषणा, आज सम्मान में झुका रहेगा आधा तिरंगा

National mourning on Iran President Death: गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। शोक के दिन पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में राजकीय शोक

National mourning on Iran President Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व विदेश मंत्री के निधन पर भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ईरान के राष्ट्रपति के सम्मान में आज (21 मई) पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा। बता दें, ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य की मौत हो गई।
इस बाबत गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। उन्होंने बताया, शोक के दिन पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।

आज तबरीज में होगा अंतिम संस्कार

वहीं, ईरान ने अपने राष्ट्रपति के निधन पर पूरे मुल्क में पांच दिन के राजकीय शो की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के साथ हेलिकॉप्टर में हादसे का शिकार हुए अन्य अधिकारियों का अंतिम संस्कार आज तबरीज में आयोजित किया जाएगा। हादसे में इब्राहिम रईसी के साथ जान गंवाने वालों में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती,धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम की भी मौत हो गई थी।
End Of Feed