SFJ Threat: एयर इंडिया फ्लाइट की सुरक्षा बढ़ाए कनाडा, पन्नू की धमकी के बाद भारत ने उठाई मांग
एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक वीडियो जारी कर एयर इंडिया विमानों को लेकर धमकी दी है। इसे लेकर भारत सतर्क हो गया है।
एयर इंडिया विमानों को धमकी
SFJ Threat: अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से कनाडा आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों के लिए धमकी के बाद भारत अलर्ट हो गया है। भारत कनाडाई अधिकारियों के सामने एयरलाइन के लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेगा। यह धमकी एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नून ने शनिवार को जारी एक वीडियो में दी थी। वीडियो में वह सिखों को चेतावनी देते हुए कह रहा है कि 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान को खतरा हो सकता है। वह दो बार इसे दोहराता है। वीडियो के साथ जारी एक बयान में पन्नून ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की वैश्विक नाकाबंदी का आह्वान किया है।
कनाडाई अधिकारियों के समझ भारत उठाएगा मामला
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हम कनाडा से शुरू होने वाली और वहां खत्म होने वाली एयर इंडिया की उड़ानों को खतरे का मामला कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाएंगे। एयर इंडिया कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शहरों से नई दिल्ली के बीच कई साप्ताहिक सीधी उड़ानें संचालित करती है। हमने वीडियो देखा है, जो शिकागो कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन है। कई अन्य देशों के अलावा कनाडा और भारत भी इसमें शामिल हैं।
शिकागो कन्वेंशन का दिया हवाला
वर्मा ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौते में ऐसे खतरों से निपटने के प्रावधान हैं। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन पर कन्वेंशन, जिसे शिकागो कन्वेंशन के रूप में जाना जाता है, 1944 में 54 देशों द्वारा तैयार किया गया था और हवाई मार्ग से अंतर्राष्ट्रीय परिवहन पर सहमित वाले मुख्य सिद्धांत स्थापित किए गए थे। एयर इंडिया को निशाना बनाना उन परिस्थितियों की याद दिलाता है जो कनाडा के इतिहास में आतंकवाद की सबसे भयानक घटना बनी। 23 जून, 1985 को खालिस्तानी आतंकवादियों ने एयर इंडिया के फ्लाइट कनिष्क को बम धमाके का निशाना बनाया था जिसमें 329 लोगों की जान चली गई थी।
तलविंदर सिंह परमार था मास्टरमाइंड
यह दिन कनाडा में आतंकवाद के पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। हालांकि, खालिस्तानी समूह हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले तलविंदर सिंह परमार का सम्मान करते हैं। इस साल जून में खालिस्तान समर्थक तत्वों ने टोरंटो में एयर इंडिया आतंकी हमले के पीड़ितों के स्मारक पर उनकी याद में एक रैली निकाली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited