भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 बड़े समझौते, कोलकाता और चटगांव के बीच शुरू होगी बस सेवा; जानें खास बातें

India-Bangladesh: पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ शनिवार को व्यापार और संपर्क सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत की। भारतीय विदेश सचिव ने ये जानकारी साझा की है कि दोनों देशों के बीच 10 समझौते और 7 घोषणाएं हुईं। जानें खास बातें

भारत और बांग्लादेश के बीच क्या-क्या समझौते हुए।

New Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शुक्रवार से दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। लोकसभा चुनाव के बाद भारत में नई सरकार के गठन के बाद, किसी विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इस मौके पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लगाई गई। भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इससे जुड़ा अहम जानकारियां साझा की है।

कोलकाता और चटगांव के बीच बस सेवा

विदेश सचिव ने बताया कि भारत, बांग्लादेश कोलकाता और चटगांव के बीच बस सेवा शुरू करेंगे। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश गंगा जल संधि को नवीनीकृत करने के लिए संयुक्त तकनीकी समिति बनाने पर सहमत हुए। भारत तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन का कार्य करेगा। क्वात्रा ने आगे रहा कि ने बताया कि कुल 10 समझौते और 7 घोषणाएं किए गए हैं।

व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने को सहमत

भारत और बांग्लादेश ने शनिवार को व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई और समग्र संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए भविष्योन्मुखी दृष्टिपत्र तैयार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ शनिवार को बातचीत के बाद यह जानकारी मीडिया को साझा की।

End Of Feed