आज से भारत ने संभाली G-20 की अध्यक्षता, PM बोले-'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' पर रहेगा जोर

G20 summit : जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी। अपने ट्वीट में आदित्यनाथ ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’के उदार एवं उदात्त भाव को चरितार्थ करते हुए वैश्विक पटल पर नित्य नए प्रतिमान रच रहा है।

G-20 दुनिया की वित्तीय, आर्थिक और विकास चुनौतियों को संबोधित करने के लिए एक समर्पित समूह है।

G20 summit : भारत ने गुरुवार से G-20 की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से संभाल ली। पिछेल महीने बाली में सम्मेलन के खत्म होने पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने इसकी अध्यक्षता भारत को सौंपी थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन के जरिए भारत 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' को बढ़ावा देगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। विदेश मंत्री ने कहा कि दशक के अंत तक हम सबसे अधिक आबादी वाले देश होंगे, हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वर्चस्व वाली दुनिया में 2030 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हमारे मानव संसाधन महत्वपूर्ण होंगे।

विदेश मंत्री ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता दूसरों के साथ हमारी कहानी साझा करने का अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से उनके साथ जो हमारे कुछ अनुभवों को अपने प्रदर्शन या चुनौतियों पर स्थानांतरित कर सकते हैं। G-20 दुनिया की वित्तीय, आर्थिक और विकास चुनौतियों को संबोधित करने के लिए समर्पित प्रमुख समूह है। इस कठिन समय में महत्वपूर्ण है कि विश्व के नेता सही मुद्दों पर ध्यान दें जो विशेष रूप से दुनिया के अधिक कमजोर वर्गों को प्रभावित करते हैं। G20 में भारत की अध्यक्षता शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा- भारत 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' को बढ़ावा देगा भारत।

'हम मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के नए प्रतिमान को आकार देंगे'

उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 प्राथमिकताओं को न केवल हमारे जी-20 भागीदारों, बल्कि दुनिया के दक्षिणी हिस्से के हमारे साथी देशों के परामर्श से आकार दिया जाएगा, जिनकी आवाज अक्सर अनसुनी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा। उन्होंने विभिन्न अखबारों और उनकी वेबसाइट पर डाले गए एक लेख में कहा, 'आइए हम भारत की जी-20 अध्यक्षता को राहतकारी, सद्भाव और उम्मीद भरी पहल के साथ जुड़ें। आइए हम मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के एक नए प्रतिमान को आकार देने के लिए मिलकर काम करें।'

End Of Feed