भारत का सबसे बड़ा डाटा चोर, 66 करोड़ के निजी आंकड़ों पर निशाना, बड़े संगठन भी नहीं बचे

हैदराबाद की सायबरबाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सायबर पुलिस की पकड़ में एक ऐसा शख्स आया है जिसने ना सिर्फ लोगों के डेटा पर हाथ साफ किया। बल्कि कई बड़े सरकारी विभागों और नामचीन कंपनियों को भी नहीं छोड़ा।

सायबराबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Data Theft News: चोरी तो चोरी होती है चाहे एक पैसे की करें या करोड़ों अरबों में करें। यहां पर हम एक ऐसे शख्स की बात करेंगे जिसने करीब 66 करोड़ लोगों के डेटा पर हाथ साफ करने के बाद बड़े बड़े संगठनों को भी निशाना बनाया। उसके निशाने पर बायजू और नेटफ्लिक्स भी रहे। सायबराबाद पुलिस ने डेटा चोरी का खुलासा करते हुए उस चोर का गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कथित तौर पर डेटा की चोरी और उसे बेचा करता था। इसके अपराध के शिकारों में 24 राज्यों के लोगों के साथ साथ आठ महानगरों भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें

गिरफ्त में आरोपी

पुलिस के मुताबिक विनय भारद्वाज के पास से बायजू, वेदांतू, कंज्यूमर संगठन के साथ साथ अलग अलग राज्यों के जीएसटी, रोड ट्रांसपोर्ट संगठन भी शामिल हैं। आरोपी के पास से जीएसटी(पूरा देश), आरटीओ(पूरा देश), अमेजॉन, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, पेटीएम, फोनपे, बिग बास्केट, बुकमाईशो, इंस्टाग्राम, जोमैटो, पॉलिसी बाजार शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed