Lok Sabha: NEET का मुद्दा आज लोकसभा में उठाने की तैयारी में INDIA ब्लॉक, सरकार भी तैयार

NEET Paper Leak Issue in Lok Sabha: विपक्ष दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान एनईईटी मुद्दे को उठा सकता है ऐसा सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है।

विपक्ष NEET मुद्दे को उठा सकता है

India Alliance on NEET Paper Leak Issue: कांग्रेस और 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (India) के अन्य घटक दल शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET UG) से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाने का फैसला किया है।सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के सदस्य राज्यसभा में 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा एवं सरकार से जवाब की मांग करेंगे।

सूत्रों ने यह भी बताया कि विपक्षी दल संसद में शुक्रवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हो रही चर्चा में भी भाग लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार, द्रमुक की कनिमोझी, शिवसेना (UBT) के संजय राउत औेर कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

End Of Feed