सांसदों के निलंबन पर संसद से सड़क तक संग्राम, आज जंतर-मंतर पर जुटेंगे 'इंडिया ब्लाक' के नेता, देश भर में प्रदर्शन

INDIA bloc's nationwide protest : संसद की कार्यवाही में बाधा खड़ी करने एवं अमर्यादित आचरण करने को लेकर विपक्ष के कुल 146 सांसद निलंबित हुए हैं। गुरुवार को कांग्रेस के तीन और सांसदों को निलंबित किया गया। एक सत्र में निलंबित होने वाले यह सांसदों की सर्वाधिक संख्या है।

India bloc protest

सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा विपक्ष।

INDIA bloc's nationwide protest : संसद से विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में तलवारें खिंची हुई हैं। इस मुद्दे पर संसद से सड़क तक कोहराम मचा हुआ है। नेता खुद को सही और अपने विरोधी को गलत ठहरा रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) अंतिम दिन है। आज संसद अनिश्चिकालीन समय के लिए स्थगित हो जाएगी। सांसदों के इस निलंबन के खिलाफ 'इंडिया' ब्लाक ने अपनी रणनीति तैयार की है। एक सत्र में 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ वह संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेगी। जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से बात करेंगे।

जंतर-मंतर पहुंचेंगे 'इंडिया' ब्लाक के नेता

'इंडिया' ब्लाक के नेता शुक्रवार को संसद से जंतर-मंतर तक मार्च करेंगे। इस मार्च में गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे तो वहीं देश भर में भी इस ब्लाक के नेता अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा खड़ी करने एवं अमर्यादित आचरण करने को लेकर विपक्ष के कुल 146 सांसद निलंबित हुए हैं। गुरुवार को कांग्रेस के तीन और सांसदों को निलंबित किया गया। एक सत्र में निलंबित होने वाले यह सांसदों की सर्वाधिक संख्या है। 'इंडिया' ब्लाक के नेताओं के सुबह 11 बजे के बाद जंतर-मंतर पहुंचने की उम्मीद है।

खरगे बोले-पीएम नहीं चाहते संसद चले

सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने गुरुवार को संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद को चलने नहीं देना चाहते हैं। संसद में सुरक्षा की सेंध पर पीएम और गृह मंत्री बाहर बोलते हैं लेकिन सदन में वे इस पर बात नहीं करते। उन्हें इस पर सदन में बयान देना चाहिए था। विपक्षी सांसदों ने कहा कि संसद से सांसदों का निष्कासन नहीं बल्कि लोकतंत्र का निष्कासन हुआ है।

भाजपा ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ‘नकल’ उतारने के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष से माफी की मांग की। कई प्रदर्शनकारियों ने अपने माथे पर काली पट्टियां बांध रखी थीं। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा भी शामिल थे। सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की उपहासपूर्ण ढंग से नकल उतारी थी जिसकी सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ी निंदा की है। जब बनर्जी धनखड़ की नकल उतार रहे थे तो गांधी उसका वीडियो बना रहे थे।

राजस्थान में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा,‘संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद से निलंबित करने के अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है।’ उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस बारे में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत 22 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited