होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सांसदों के निलंबन पर संसद से सड़क तक संग्राम, आज जंतर-मंतर पर जुटेंगे 'इंडिया ब्लाक' के नेता, देश भर में प्रदर्शन

INDIA bloc's nationwide protest : संसद की कार्यवाही में बाधा खड़ी करने एवं अमर्यादित आचरण करने को लेकर विपक्ष के कुल 146 सांसद निलंबित हुए हैं। गुरुवार को कांग्रेस के तीन और सांसदों को निलंबित किया गया। एक सत्र में निलंबित होने वाले यह सांसदों की सर्वाधिक संख्या है।

India bloc protestIndia bloc protestIndia bloc protest

सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा विपक्ष।

INDIA bloc's nationwide protest : संसद से विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में तलवारें खिंची हुई हैं। इस मुद्दे पर संसद से सड़क तक कोहराम मचा हुआ है। नेता खुद को सही और अपने विरोधी को गलत ठहरा रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) अंतिम दिन है। आज संसद अनिश्चिकालीन समय के लिए स्थगित हो जाएगी। सांसदों के इस निलंबन के खिलाफ 'इंडिया' ब्लाक ने अपनी रणनीति तैयार की है। एक सत्र में 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ वह संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेगी। जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से बात करेंगे।

जंतर-मंतर पहुंचेंगे 'इंडिया' ब्लाक के नेता

'इंडिया' ब्लाक के नेता शुक्रवार को संसद से जंतर-मंतर तक मार्च करेंगे। इस मार्च में गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे तो वहीं देश भर में भी इस ब्लाक के नेता अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा खड़ी करने एवं अमर्यादित आचरण करने को लेकर विपक्ष के कुल 146 सांसद निलंबित हुए हैं। गुरुवार को कांग्रेस के तीन और सांसदों को निलंबित किया गया। एक सत्र में निलंबित होने वाले यह सांसदों की सर्वाधिक संख्या है। 'इंडिया' ब्लाक के नेताओं के सुबह 11 बजे के बाद जंतर-मंतर पहुंचने की उम्मीद है।

खरगे बोले-पीएम नहीं चाहते संसद चले

सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने गुरुवार को संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद को चलने नहीं देना चाहते हैं। संसद में सुरक्षा की सेंध पर पीएम और गृह मंत्री बाहर बोलते हैं लेकिन सदन में वे इस पर बात नहीं करते। उन्हें इस पर सदन में बयान देना चाहिए था। विपक्षी सांसदों ने कहा कि संसद से सांसदों का निष्कासन नहीं बल्कि लोकतंत्र का निष्कासन हुआ है।

End Of Feed