India Bloc Seat Sharing: बिहार में JDU ने कर दिया साफ, 16 सीट से नीचे कोई बात नहीं, इधर AAP-CONG के बीच हुई मीटिंग

India Bloc Seat Sharing: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे।

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग विवाद

India Bloc Seat Sharing: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ राज्यों में ज्यादा तो कुछ में कम लेकिन विवाद लगभग सभी राज्यों में है। विपक्षी गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, जहां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो वहीं क्षेत्रीय दल उसे अपने-अपने राज्यों में ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं हैं। सोमवार को दिल्ली में जहां सीट विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस और आप के बीच मीटिंग हुई तो वहीं बिहार में जदयू ने साफ कर दिया कि वो कम सीटों पर नहीं मानेगी।

आप और कांग्रेस की मीटिंग

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्यों के साथ आप के नेताओं संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए। दोनों दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, हालांकि उनका कहना था कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासनिक ने कहा कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

End Of Feed