रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी? G-20 में न हई द्विपक्षीय मुलाकात, पर गलवान झड़प के बाद पहली बार मिले मोदी-जिनपिंग के हाथ

India-China Relations: दरअसल, सीमा गतिरोध को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच दोनों नेताओं की इस भेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी पहली बार सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में आमने-सामने आए थे।

G20 के मंच पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भेंट हुई।

India-China Relations: जी-20 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भेंट हुई। मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को दोनों की मुलाकात रात के समय हुई। दरअसल, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने वहां के बाली में डिनर पार्टी रखी थी। इस रात्रि-भोज में दुनिया के कई नेता पहुंचे, जिनमें मोदी और शी भी थे। इसी बीच, दोनों का आमना-सामना हुआ और शिष्टाचार भेंट के तहत हाथ भी मिले।

मीडिया के लिए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें दोनों नेताओं को हाथ मिलाते देखा गया। सबसे रोचक बात है कि ऐसा तब हुआ, जब दोनों की वहां पर कोई द्विपक्षीय मुलाकात नहीं हुई। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की संभावित द्विपक्षीय बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। पर दोनों पक्षों की ओर से शेयर किए गए एजेंडा में ऐसी किसी बैठक का उल्लेख नहीं मिला।

End Of Feed