चीन पहले भी बदल चुका है अरुणाचल की जगहों के नाम, 2017 में पहली बार की थी ऐसी हिमाकत

अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदलकर एक बार फिर चीन ने चालबाजी दिखाई है। पहले भी अरुणाचल की इन जगहों पर अपने दावों को मजबूत करने की चीन नाकाम कोशिश कर चुका है।

भारत-चीन विवाद

India China Dispute: चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकने के लिए नया पैंतरा दिखाया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के अंदर आने वाली 11 अलग-अलग जगहों के नाम बदलकर नोटिफिकेशन जारी किया है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर दक्षिणी तिब्बत में 11 स्थानों के तथाकथित नए भौगोलिक नाम जारी किए हैं। इस क्षेत्र पर बीजिंग द्वारा तिब्बत के हिस्से के रूप में 'जंगनान' (दक्षिणी तिब्बत) के रूप में दावा किया गया है। हालांकि, दावा किए गए भौगोलिक क्षेत्र को हमेशा भारत गणराज्य द्वारा नियंत्रित और प्रशासित किया गया है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि चीन ने ऐसी हिमाकत की हो। चीन 2017 से भारत के खिलाफ ऐसे पैंतरे अपना रहा है। जब नामों का पहला बैच वर्ष 2017 में जारी किया गया था, तो चीनी विदेश मंत्रालय ने यह कहकर स्पष्ट किया था कि ज़ंगनान क्षेत्र में चीन के क्षेत्रीय दावों का एक ऐतिहासिक और प्रशासनिक आधार है।

India-china Dispute

End Of Feed