डोकलाम हड़पने की चीन की नई साजिश, भूटान में अमो चू घाटी में PLA का जमावड़ा

India China Border Issue: इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि चीन पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में तेजी से अपना निर्माण कर रहा है और स्थाई सैन्य ठिकाने बनाने की फिराक में है। भारतीय सेना ने फिलहाल इन तस्वीरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

भूटान में अमो चू नदी घाटी में चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य बैरकों का निर्माण किया है।

India China Border Issue: एक बार फिर डोकलाम को हड़पने की चीन की साजिश सामने आई है। भूटान में अमो चू नदी घाटी में चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य बैरकों का निर्माण किया है। टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा एक्सेस की गई तस्वीरों में इन बैरकों को साफ देखा जा सकता है।
संबंधित खबरें
भूटान में अमो चू नदी घाटी में चीन द्वारा बड़े पैमाने पर इनसाइट निर्माण पर भारतीय सेना द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। अमो चू रणनीतिक डोकलाम पठार के करीब है, जहां से भारत सिलीगुड़ी गलियारा चीन की पीएलए के सीधे संपर्क में आ जाता है। यह भारत-चीन भूटान डोकलाम ट्राई-जंक्शन से बमुश्किल कुछ दूरी पर है, बीजिंग द्वारा सड़क के निर्माण को लेकर 2017 में भारत और चीन के बीच बड़े सैन्य गतिरोध के बाद यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया था।
संबंधित खबरें

100 स्थानीय घरों का निर्माण

यह तस्वीरें अमो चू में संचार टावरों के साथ पीएलए के सैनिकों के स्थायी ठिकाने को दिखाती हैं। पीएलए के हजारों सैनिकों को रखने के लिए हाल के महीनों में लगभग 1,000 स्थायी सैन्य झोपड़ियों के साथ-साथ कई अस्थायी शेड भी देखे जा सकते हैं। हाल ही में भूटान के राजा भारत के दौरे पर थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि भूटान के साथ डोकलाम के भीतर चीन के इन निर्माण की कोशिशों पर भी बातचीत हुई सूत्रों के मुताबिक चीन भूटान के अंदर डोकलाम में निर्माण कर भूटान को दूसरी तरफ के हिस्से की जमीन देना चाहता है इस लैंडस्कैपिंग के जरिए वह भारत के चिकन नेक के नजदीक पहुंचने की कोशिश में है।
संबंधित खबरें
End Of Feed