Xi Jinping को समझने में Narendra Modi रहे फेल, यह खेल खेलना चाहता है China- BJP के सुब्रमण्यम स्वामी का दावा

India-China clash in Tawang: दरअसल, बीजेपी नेता की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में नौ दिसंबर, 2022 को भारत-चीन के जवानों के बीच हुई झड़प पर सड़क से संसद तक हंगामा बरपा हुआ है। हालांकि, विपक्ष के सवालों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ ने सदन में बताया था कि चीनी अतिक्रमण प्रयास का सेना ने दृढ़ता से जवाब दिया और मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर उठाया गया है।

India-China clash in Tawang: भारत और चीन में गर्माए सीमा विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा किया है। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को समझ नहीं पाए। वह ऐसा करने में नाकाम रहे। शी हिंदुस्तान के साथ चूहा-बिल्ली वाला खेल खेलना चाहते हैं।

स्वामी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर लिखा, "मोदी पुराने चीनी स्कॉलर्स (विद्वानों) की आधुनिक रणनीति से अनजान हैं। वह शी को समझने में विफल रहे हैं। शी जो कर रहे हैं, वह बताता है कि वह भारत के साथ चूहे और बिल्ली गेम खेलना चाहते हैं। वह (शी और चीन) भारत को प्रतिक्रियाशील बना रहे है। शी ने अपनी 18 वन टू वन मीटिंग्स में मोदी का आकलन किया कि पीएम नरेंद्र के पास कोई सक्रिय रणनीति नहीं है।"

यह रहा बीजेपी नेता का ट्वीटः

End Of Feed