Tawang झड़प के बाद गांव वालों का जोश हाई! बोले- हमें भी ट्रेन करिए, डट कर Indian Army का देंगे साथ

गांव के लोगों के अनुसार, गांव वालों में जोश कूट-कूट कर भरा हुआ है। हम हर समय भारतीय सरकार और सेना के साथ हैं। यहां पहले जैसी गतिविधियां होती थीं, वह बीजेपी सरकार आने के बाद हमें नहीं लगता कि होती है।

तवांग में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई झड़प के बाद वहां के स्थानीयों को अपनी सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में नौ दिसंबर, 2022 को भारत और चीन के फौजियों के बीच हुई झड़प के बाद वहां के गांव वालों का जोश हाई है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मांग उठा दी है कि भारतीय सेना की ओर से उन्हें भी ट्रेन किया जाए और ट्रेनिंग के बाद वे भी सुरक्षा-बलों के साथ डटकर चीन की पीएलए (पीपल्स लिब्रेशन आर्मी) का डटकर मुकाबला करेंगे।
संबंधित खबरें
यांग्से में जिस जगह एलएसी के पास गुत्थम-गुत्थी हुई थी, वहां पर कुछ स्थानीयों से समाचार एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है। गांव में रहने वाले एक युवक ने बताया- जामिथांग से अंतर्राष्ट्रीय सीमा 12 किमी दूर है। हाल में जो घटना हुई, वह देखकर हमें तो बड़ा मजा आया। इस बीच, एक वीडियो भी वायरल हुआ था...उसमें हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया था, वह हमें काफी अच्छा लगा। हम अपने जवानों से वही उम्मीद करते हैं। हमारे स्थानीय और जवानों को जोश मिला होगा। हमको यहीं रहना है और आर्मी के साथ डटकर लड़ना है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed