China से क्यों डरते हैं Narendra Modi...अब वो लाल आंखें कहां हैं?- चीन की 'चालबाजी' पर दिग्विजय ने दागा सवाल
India China Clash in Tawang: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भारत और चीन के बीच सीमा पर हाल-फिलहाल के घटनाक्रम पर प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जब पीएलए (चीनी सेना) ने हिंदुस्तानी जमीन पर ‘‘घुसपैठ’’ की थी तो तत्कालीन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार किया था, पर पीएम मोदी ने इससे इन्कार कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह। (फाइल फोटो)
India
बकौल सिंह, "चीन की सेनाओं ने जब भारत की सीमा के अंदर घुसकर जमीन पर कब्जा किया...रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की सेना हमारी धरती पर आ गई है, अवैधानिक रूप से। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और चीफ डिफेंस स्टाफ ने यह बात कही कि चीन की सेना हमारी धरती पर आ गई है।"
वह आगे बोले- मोदी जी ने क्या कहा...न चीन की सेना हमारी धरती पर आई और न है। क्यों डरते हो चीन से...चीन का इम्पोर्ट दोगुना हो गया है। चीनी माल यहां आ रहा है और यहां की अर्थव्यवस्था बिगाड़ रहा है। आपने (पीएम मोदी) अपनी नीतियां क्यों ऐसी बनाई हैं, जिससे कि चीन का व्यवस्या हमारे यहां बढ़ रहा है। हमारा एक्सपोर्ट नहीं हो रहा है। वहां से आयात कर रहे हैं। यह उनकी अर्थव्यवस्था को बना रहे हैं और यह हमारी इकनॉमी के खिलाफ है।
वैसे, रोचक बात यह है कि सिंह की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में नौ दिसंबर, 2022 को भारत और चीन के फौजियों के बीच झपड़ हो गई थी और उस उस गुत्थम-गुत्थी में दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से चोटिल हो गए थे। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में साफ किया था कि चीन की ओर से इस दौरान यथास्थिति बदलने का प्रयास किया गया था। उन्होंने इसके साथ ही बताया था कि भारत का कोई भी सैनिक इस दौरान न तो शहीद हुआ और न ही गंभीर रूप से चोटिल हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग- संसद में अडानी मुद्दे पर हो चर्चा; जानें किसने क्या कहा
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited