China से क्यों डरते हैं Narendra Modi...अब वो लाल आंखें कहां हैं?- चीन की 'चालबाजी' पर दिग्विजय ने दागा सवाल

India China Clash in Tawang: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भारत और चीन के बीच सीमा पर हाल-फिलहाल के घटनाक्रम पर प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जब पीएलए (चीनी सेना) ने हिंदुस्तानी जमीन पर ‘‘घुसपैठ’’ की थी तो तत्कालीन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार किया था, पर पीएम मोदी ने इससे इन्कार कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह। (फाइल फोटो)

India China Clash in Tawang: कांग्रेस के सीनियर नेता, राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन के मसले पर घेरा है। उन्होंने सवाल दागा है कि वह चीन से क्यों डरते हैं और अब उनकी लाल आंखें कहां हैं? शुक्रवार (17 दिसंबर, 2022) को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ से इतर पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह कहते नजर आए- नरेंद्र मोदी चीन की सेना और वहां की सरकार से क्यों डरते हैं? जब वह प्रधानमंत्री नहीं थे, तब कहते थे डॉक्टर मनमोहन सिंह चीन को अब लाल आंख क्यों नहीं दिखाते हैं? मोदी जी, अब वह लाल आंखें (जुझारुपन) कहां हैं आपकी?
संबंधित खबरें
बकौल सिंह, "चीन की सेनाओं ने जब भारत की सीमा के अंदर घुसकर जमीन पर कब्जा किया...रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की सेना हमारी धरती पर आ गई है, अवैधानिक रूप से। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और चीफ डिफेंस स्टाफ ने यह बात कही कि चीन की सेना हमारी धरती पर आ गई है।"
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed