नौसेना के लिए फ्रांस से हुई मेगा डील, खरीदे जाएंगे 26 राफेल, सरकार ने दी Rs 63,000 करोड़ की मंजूरी
26 Rafale Marine jets : नौसेना की ताकत और मारक क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने 63,000 करोड़ रुपए की मेगा डील को मंजूरी दी है। इस रकम से नौसेना के लिए 26 राफेल फाइटर जेट्स खरीदे जाएंगे। खास बात यह है कि यह डील भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हुआ है। सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने मंगलवार को इस डील पर अपनी मुहर लगा दी।

नौसेना के लिए खरीदे गए 22 राफेल। तस्वीर-IAF
26 Rafale Marine jets : नौसेना की ताकत और मारक क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने 63,000 करोड़ रुपए की मेगा डील को मंजूरी दी है। इस रकम से नौसेना के लिए 26 राफेल फाइटर जेट्स खरीदे जाएंगे। खास बात यह है कि यह डील भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हुआ है। सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने मंगलवार को इस डील पर अपनी मुहर लगा दी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस डील के तहत भारत आने वाले 22 राफेल सिंगल सीटर और चार फाइटर दो सीटर होंगे। इस डील में इन फाइटर प्लेन का रखरखाव, लॉजिस्टिक सपोर्ट, प्रशिक्षण, स्वदेशी उपकरणों का निर्माण भी शामिल है।
मिग-29के की जगह लेंगे ये फाइटर जेट्स
इन राफेल एम फाइटर जेट्स की आपूर्ति डील साइन होने के पांच साल बाद होनी शुरू होगी। इनकी तैनाती देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत पर होगी और ये लड़ाकू विमान मौजूदा मिग-29के की जगह लेंगे। भारतीय वायु सेना पहले से ही 36 राफेल उड़ा रही है। इनकी तैनाती अंबाला और हाशीमारा में हुई है।
सौदे में चार 'संशोधनों' को मंजूरी दी थी
सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने पिछले साल सितंबर में सौदे में चार 'संशोधनों' को मंजूरी दी थी। इसमें डीआरडीओ द्वारा फ्रांसीसी फाइटर प्लेन के साथ विकसित किए जा रहे एईएसए (एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन की गई सरणी) रडार के प्रस्तावित इंटीग्रेशन को छोड़ना शामिल था। यह बहुत महंगा और समय लगने वाला' साबित होता।
पांचवी पीढ़ी का प्लेन भी शामिल करने की योजना
रक्षा सूत्रों ने बताया कि आईएनएस विक्रमादित्य से मिग-29K उड़ान भरते रहेंगे। समझा जाता है कि राफेल-एम के नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाने पर उसकी ताकत और बढ़ जाएगी। यही नहीं भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नौसेना स्वदेशी पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट भी अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) पांचवीं पीढ़ी का एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) विकसित कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

किरू हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कथित करप्शन केस में J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अखिलेश ने बताया 2027 विधानसभा चुनाव में 'बीजेपी की हार का सियासी गणित', ऐसा हिसाब-किताब लगाया कि...

बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते, जल्द POK खाली करे पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय की दो-टूक

Amrit Stations: 'गति एवं गौरव के प्रतीक हैं अमृत स्टेशन, क्षेत्रीय संस्कृति और कनेक्टिविटी को भी देंगे बढ़ावा' बोले सीएम योगी

अंतिम सुनवाई के बाद भी लगे कि वक्फ कानून असंवैधानिक है तो कोर्ट इसे रद्द कर सकता है, केंद्र ने SC में कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited