Corona Update: विदेशी यात्रियों में मिले ओमिक्रोन के 11 सब-वेरिएंट, सरकार अलर्ट; टेस्टिंग पर जोर

Corona Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19,227 टेस्ट किया गया। इनमें से 124 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है। वहीं देश में कोरोना के बदलते वेरिएंट का ज्यादा प्रभाव देखने को अबतक नहीं मिला, नए मामलों में ओमीक्रॉन के 11 सब वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।

देश में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के 11 नए केस मिले

Corona Update: दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़ने से एक बार फिर से सरकार अलर्ट मोड पर काम करती दिख रही है। 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक विदेश से आने वाले 124 लोगों में 11 टाइप के कोरोना वेरिएंट मिले है। ये 11 वेरिएंट ओमिक्रोन के सब वेरिएंट हैं, जो देश में पहले से ही मौजूद हैं।
संबंधित खबरें
सरकार जता चुकी है आशंका
संबंधित खबरें
कोरोना को लेकर जनवरी महीना काफी अहम है, कुछ वक्त पहले सरकार ने बताया था कि मामले जनवरी के मध्य में बढ़ सकते हैं, फिलहाल कोरोना का खतरा टला नहीं है, पर देश में किसी वेरिएंट को लेकर चिंता की बात भी फिलहाल सामने नहीं है। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है, हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही टेस्टिंग की जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed