कोरोना का कहर! दिल्ली में 1 की मौत, कई राज्य अलर्ट पर; कांग्रेस ने सरकार को घेरा
चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामलों में हाल में वृद्धि देखने को मिली है। चीन में तो कोरोना से हालत बेकाबू हो रखे हैं। वहीं अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ते हुए दिख रहा है। चीन में जिस वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है, उसके तीन मामले भारत में सामने आए हैं।
देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। चीन में जिस वेरिएंट ने तबाही मचाई है, उसके मामले अब भारत में भी आने लगे हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं अब लगभग सभी राज्य इसे लेकर सतर्क दिख रहे हैं। वहीं यूपी समेत कई राज्य अलर्ट मोड में भी आ गए हैं।संबंधित खबरें
दिल्ली का हाल
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर को कोरोना के 5 नए मामले आए और 1 मरीज की मौत हुई, हालांकि कोरोना संक्रमण दर 0.19% ही है। पिछले 24 घंटों में महज 2642 कोरोना टेस्ट किए गए और 8 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 27 सक्रिय मामले है, जिनमें से 19 मरीज होम आइसोलेशन में है और 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 3 कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं।संबंधित खबरें
कांग्रेस का पलटवारसंबंधित खबरें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा पर पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए चिट्ठी लिखी थी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री को जुलाई, सिंतबर महीने में आए वेरिएंट पर ब्योरा देना चाहिए था कि उसमें क्या कार्रवाई हुई। कल सदन में PM के नेतृत्व में मिलेट लांच हुआ था। उसमें PM ने मास्क नहीं पहना था। PM ने त्रिपुरा, गुजरात में रैली की थी क्या तब कोविड नहीं था?संबंधित खबरें
यूपी में योगी का निर्देशसंबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने बेसहारा, निराश्रित और कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए बनाए गए रैन बसेरों का संचालन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रैन बसेरों में साफ-सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए।संबंधित खबरें
ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीएफ.7संबंधित खबरें
ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले अब तक भारत में पाए गए हैं। गुजरात में अक्टूबर में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है। इसी वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited