कोरोना का कहर! दिल्ली में 1 की मौत, कई राज्य अलर्ट पर; कांग्रेस ने सरकार को घेरा

चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामलों में हाल में वृद्धि देखने को मिली है। चीन में तो कोरोना से हालत बेकाबू हो रखे हैं। वहीं अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ते हुए दिख रहा है। चीन में जिस वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है, उसके तीन मामले भारत में सामने आए हैं।

देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। चीन में जिस वेरिएंट ने तबाही मचाई है, उसके मामले अब भारत में भी आने लगे हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं अब लगभग सभी राज्य इसे लेकर सतर्क दिख रहे हैं। वहीं यूपी समेत कई राज्य अलर्ट मोड में भी आ गए हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली का हाल

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर को कोरोना के 5 न‌ए मामले आए और 1 मरीज की मौत हुई, हालांकि कोरोना संक्रमण दर 0.19% ही है। पिछले 24 घंटों में महज 2642 कोरोना टेस्ट किए गए और 8 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 27 सक्रिय मामले है, जिनमें से 19 मरीज होम आइसोलेशन में है और 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 3 कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं।

संबंधित खबरें

कांग्रेस का पलटवार

संबंधित खबरें
End Of Feed