भारत की बड़ी कामयाबी! स्वदेशी 'निर्भय' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, राडार को धोखा देने में है माहिर, देखें Video
Nirbhay cruise missile successful testing: ओडिशा के चांदीपुर में डीआरडीओ ने निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
स्वदेशी 'निर्भय' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
Nirbhay cruise missile successful testing :लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया गया, मिसाइल, जिसे स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल के रूप में भी जाना जाता है, एक स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली और माणिक टर्बोफैन इंजन से लैस है। मिसाइल को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
ये भी पढ़ें-MPATGM Missile: भारतीय सेना ने पोर्टेबल एंटी-टैंक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा ओडिशा के तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से आयोजित किया गया था। इस सफल उड़ान परीक्षण ने गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान , बेंगलुरु द्वारा विकसित स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली के विश्वसनीय प्रदर्शन को भी स्थापित किया।
परीक्षण के दौरान हथियार की सभी उप प्रणालियों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया। मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी।
वेपॉइंट नेविगेशन का उपयोग करके वांछित पथ का अनुसरण किया
मिसाइल ने वेपॉइंट नेविगेशन का उपयोग करके वांछित पथ का अनुसरण किया और बहुत कम ऊंचाई वाली समुद्री-स्किमिंग उड़ान का प्रदर्शन किया। मिसाइल की उड़ान की निगरानी IAF Su-30-Mk-I विमान द्वारा भी की गई।बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से भी लैस है।
ये भी पढ़ें-मिसाइल मैन को समर्पित है ये स्मारक : यहां एपीजे अब्दुल कलाम से होती है मुलाकात
सुपरसोनिक हथियार को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और स्वदेशी उद्योगों के योगदान से विकसित किया गया है। इस परीक्षण को देश भर में स्थित विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ-साथ उत्पादन भागीदारों के प्रतिनिधियों ने भी देखा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान, इन राज्यों का भी बढ़ा दबदबा
यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
चाचा-भतीजे की मुलाकात, अजित पवार से किन मुद्दों पर हुई बात? शरद पवार ने बताया सबकुछ
कभी फाइव स्टार होटल में की चौकीदारी, बेटे ने उसी में कराया डिनर; वायरल तस्वीर देख आनंद महिंद्रा बोले- जिंदगी अब भी खूबसूरत है...
ममता कुलकर्णी महाकुंभ में बनीं महामंडलेश्वर, संगम तट पर किया पिंडदान; मिला नया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited