भारत की बड़ी कामयाबी! स्वदेशी 'निर्भय' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, राडार को धोखा देने में है माहिर, देखें Video

Nirbhay cruise missile successful testing: ओडिशा के चांदीपुर में डीआरडीओ ने निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है।

स्वदेशी 'निर्भय' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Nirbhay cruise missile successful testing :लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया गया, मिसाइल, जिसे स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल के रूप में भी जाना जाता है, एक स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली और माणिक टर्बोफैन इंजन से लैस है। मिसाइल को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा ओडिशा के तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से आयोजित किया गया था। इस सफल उड़ान परीक्षण ने गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान , बेंगलुरु द्वारा विकसित स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली के विश्वसनीय प्रदर्शन को भी स्थापित किया।

End Of Feed