रक्षा क्षेत्र में भारत का डंका, डिफेंस एक्सपोर्ट पहली बार 21 हजार करोड़ का आंकड़ा पार, 84 देशों में हो रहा एक्सपोर्ट

India Defence Export: साल 2024 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है, भारत में इतना बड़ा आंकड़ा पहली बार देखने को मिला है।

2024 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया

मुख्य बातें
  • रक्षा निर्यात पहली बार 21,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया
  • रक्षा उत्पादों के निर्यात में एक वित्त वर्ष में 32.5 प्रतिशत का आया उछाल
  • रूस, यूएई, सऊदी अरब, इजरायल, इटली समेत 84 देशों को बेचे उत्पाद

India Defence Export: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश का रक्षा निर्यात स्वतंत्र भारत के इतिहास में ‘पहली बार’ 21,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके 'अभूतपूर्व बुलंदी' पर पहुंच गया है, उन्होंने सेाशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने एक पोस्ट में कहा, 'सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय रक्षा निर्यात अभूतपूर्व बुलंदी पर पहुंच गया है और यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार 21,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।'

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात 21,083 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 32.5 प्रतिशत अधिक है।

नाइजीरिया में मई 2023 में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा था कि सरकार के 'आत्मनिर्भरता' पर ध्यान केंद्रित करने के साथ 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' के उद्देश्य को हासिल करने के लिहाज से हाल के वर्षों में रक्षा निर्यात में 'महत्वपूर्ण प्रगति' हुई है।

End Of Feed