Tawang झड़प के बाद भारत ने की अरुणाचल में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, वायु सेना ने भी बढ़ाई ड्रिल
तवांग में भारतीय सेना ने जिनपिंग को मोहरों को पीट कर ट्रेलर दिखा दिया है और अब आर्मी पूरी ताकत के साथ LAC पर डटी हुई है। यानि चीन ने थोड़ी भी चालबाजी दिखाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- तवांग झड़प के बाद LAC पर सतर्कता, सेना ने अरुणाचल सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाई
- बुमला में भारतीय सेना की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, हाई एल्टीट्यूड में भारतीय सेना की स्पेशल ट्रेनिंग
- चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की पुख्ता तैयारी, वायुसेना के अभ्यास का आज दूसरा और आखिरी दिन
New Delhi: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में भारतीय सेना और PLA के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद इंडियन आर्मी (Indian Army) ने पूरे अरुणाचल सेक्टर में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। LAC के नजदीक बुमला में भारतीय सेना अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर रही है। तवांग में झड़प के बाद LAC पर तनाव है और इस तनाव के दौरान भारतीय वायुसेना (Air Force) कमान लेवल की एक्सरसाइज कर रही है जिसका आज दूसरा दिन है। साथ ही ईस्टर्न सेक्टर में भी वायु सेना ने ड्रिल बढ़ा दी है।
सेना अलर्ट पर
तंवाग में चीन के सैनिकों की मरम्मत करने के बाद भारतीय सेना अब पहले से भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है तो एयरफोर्स के युद्धाभ्यास की गूंज LAC के पार चीन तक सुनाई दे रही है। हिंदुस्तान के वो आसमानी योद्धा भी दिख रहे हैं जो दुश्मनों में खौफ भर देते हैं। पड़ोसी पाकिस्तान पहले ही इन योद्धाओं की मार झेल चुका है और अब बारी चीन की है। ईस्टर्न कमांड में इंडियन एयरफोर्स के युद्धाभ्यास का आज आखिरी दिन है। 15 दिसंबर से शुरू हुए इस अभ्यास में 150 से ज्यादा फाइटर जेट हिस्सा ले रहे हैं।
चीन की सीमा के पास वायुसेना के इस युद्धाभ्यास का मकसद पूर्वी सेक्टर में अपने ऑपरेशन और ताकत को जांचना परखना है। साथ ही इसके जरिए चीन के हौसलों को पस्त करने की भी कोशिश है। आसमान में अपनी पूरी तैयारी जांचने परखने के साथ ही जमीन पर भी सेना पूरी मुस्तैदी से डटी है। भारतीय सेना ने पूरे अरुणाचल सेक्टर में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। बुमला और उसके आस-पास खास एहतियात बरती जा रही है।
अतिरिक्त सैन्य बल तैनात
चीन हमेशा से पीठ पीछे वार करता रहा है मगर इस बार ड्रैगन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए सेना तैयार है। चीन सीमा के पास आर्मी क्विक रिएक्शन ट्रेनिंग कर रही है , ताकि चीन की तरफ से दोबारा घुसपैठ की कोशिश हो तो उसे कुछ ही मिनटों में मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। ट्रेनिंग के अलावा अरुणाचल में चीन की सीमा पर 15000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद बुमला में भी भारतीय सेना के अतिरिक्त बलों को तैनात किया जा रहा है। जिसका मकसद सीधे-सीधे चाइना की हर चाल को नाकाम करना है।
भारत ने LAC पर चीन से निपटने के लिए माउंटेन स्ट्राइक कोर भी बनाई है जिसमें करीब 50 हजार सैनिक हैं। अब जब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम फ्रंट में चीनी सेना की हलचल बढ़ गई है। तो इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने LAC पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात कर दिया है..और बॉर्डर एरिया में नए बंकर भी बना रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited