Tawang झड़प के बाद भारत ने की अरुणाचल में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, वायु सेना ने भी बढ़ाई ड्रिल

तवांग में भारतीय सेना ने जिनपिंग को मोहरों को पीट कर ट्रेलर दिखा दिया है और अब आर्मी पूरी ताकत के साथ LAC पर डटी हुई है। यानि चीन ने थोड़ी भी चालबाजी दिखाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • तवांग झड़प के बाद LAC पर सतर्कता, सेना ने अरुणाचल सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाई
  • बुमला में भारतीय सेना की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, हाई एल्टीट्यूड में भारतीय सेना की स्पेशल ट्रेनिंग
  • चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की पुख्ता तैयारी, वायुसेना के अभ्यास का आज दूसरा और आखिरी दिन

New Delhi: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में भारतीय सेना और PLA के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद इंडियन आर्मी (Indian Army) ने पूरे अरुणाचल सेक्टर में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। LAC के नजदीक बुमला में भारतीय सेना अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर रही है। तवांग में झड़प के बाद LAC पर तनाव है और इस तनाव के दौरान भारतीय वायुसेना (Air Force) कमान लेवल की एक्सरसाइज कर रही है जिसका आज दूसरा दिन है। साथ ही ईस्टर्न सेक्टर में भी वायु सेना ने ड्रिल बढ़ा दी है।

संबंधित खबरें

सेना अलर्ट पर

तंवाग में चीन के सैनिकों की मरम्मत करने के बाद भारतीय सेना अब पहले से भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है तो एयरफोर्स के युद्धाभ्यास की गूंज LAC के पार चीन तक सुनाई दे रही है। हिंदुस्तान के वो आसमानी योद्धा भी दिख रहे हैं जो दुश्मनों में खौफ भर देते हैं। पड़ोसी पाकिस्तान पहले ही इन योद्धाओं की मार झेल चुका है और अब बारी चीन की है। ईस्टर्न कमांड में इंडियन एयरफोर्स के युद्धाभ्यास का आज आखिरी दिन है। 15 दिसंबर से शुरू हुए इस अभ्यास में 150 से ज्यादा फाइटर जेट हिस्सा ले रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed