Earthquake: नेपाल से लेकर दिल्ली तक हिली धरती, एक के बाद एक लगे भूकंप के झटके, जानिए कहां हुआ सबसे ज्यादा असर

Earthquake: ​भूकंप के दो झटके - पहला 4.6 की तीव्रता के साथ और दूसरा 6.2 की तीव्रता के साथ - लगभग आधे घंटे के अंतराल में आए। एनसीएस के अनुसार, भूकंप की उत्पत्ति नेपाल में हुई थी।

Earthquake: मंगलवार दोपहर दिल्ली से लेकर नेपाल की धरती अचानक से हिल उठी। एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके लगे।दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि मंगलवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

लगे दो झटके

भूकंप के दो झटके - पहला 4.6 की तीव्रता के साथ और दूसरा 6.2 की तीव्रता के साथ - लगभग आधे घंटे के अंतराल में आए। एनसीएस के अनुसार, भूकंप की उत्पत्ति नेपाल में हुई थी। एनसीएस ने कहा कि पहला झटका दोपहर 2:15 बजे आया जबकि दूसरा झटका 2:51 बजे आया। एनसीएस ने कहा- "भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।"

कहां-कहां लगे झटके

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत में कई लोग भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर अपनी इमारतों से बाहर निकल आए, जो एक मिनट से अधिक समय तक चले। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर देहरादून में लोग अपनी इमारतों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में आज दोपहर 2:51 बजे रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।

End Of Feed