जो करेगा जात की बात उसको ठोकूंगा लात- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में चुनावों पर बात करते हुए कहा कि वो इसे नहीं मानते हैं, उन्होंने तो अपने क्षेत्र में भी साफ कर दिया था कि वो जात-पात की बात नहीं करेंगे।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में हालिया लोकसभा चुनाव को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में साफ कर दिया था, जात-पात के नाम पर वो वोट नहीं मांगेंगे, लोग उन्हें वोट दें या नहीं, वो ऐसी बात नहीं करेंगे। गडकरी ने कहा कि मैं नागपुर का हूं और नागपुर मेरा है।

जात-पात की बात नहीं- गडकरी

शुक्रवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण में टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा- "अभी चुनाव में मैंने पब्लिकली कहा था कि मैं जातिवाद नहीं करूंगा और मैंने लोगों को कहा, जो करेगा जात की बात उसको ठोकूंगा लात, पब्लिकली बोले मैंने। देना है तो दो, नहीं देना है तो नहीं करूंगा। चुनाव में इस बार कोई गलत खर्चा नहीं किया मैंने, मैंने बोला नहीं करूंगा ये। मैं आपके के लिए काम करूंगा, पूरा नागपुर मेरा है, मेरा परिवार है, मैं नागपुर का हूं, नो डिस्क्रिमिनेशन, जात, पंत धर्म, भाषा...सब लोगों ने साथ दिया।

End Of Feed