जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
सीएम फडणवीस ने एक दिलचस्प किस्सा बयां किया कि किस तरह मॉडलिंग के चलते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें तलब किया था और वह इसे लेकर किस कदर आशंकित थे।
देवेंद्र फडणवीस ने सुनाया पुराना किस्सा
India Economic Conclave 2024: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार से बातचीत में सीएम फडणवीस ने एक दिलचस्प किस्सा बयां किया कि किस तरह मॉडलिंग के चलते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें तलब किया था और वह इसे लेकर बहुत आशंकित थे। लेकिन अटल जी ने जो किया वह बहुत मजेदार था।
मजाक-मजाक में की मॉडलिंग
देवेंद्र फडणवीस ने किस्सा सुनाते हुए कहा, मैंने मजाक-मजाक में मॉडलिंग की थी। मैं विधायक था और उस समय काउंटिंग में समय लगता था तो मेरे फोटोग्राफर दोस्त ने जो मॉडलिंग का काम करता था, उसने कहा कि तुम्हारी कुछ फोटो निकालनी है। मेरे पास भी समय था तो फोटो निकाल लिए। तीन-चार दिन बाद उसने कहा कि मैं ये सारे फोटो मॉडलिंग के लिए इस्तेमाल करने वाला हूं। उसने कहा कि मैंने एक ब्रांड के लिए ये सब किया है। मजे की बात ये हुई कि, चूंकि एक विधायक मॉडलिंग कर रहा था इसलिए नेशनल न्यूज बन गई। अटल जी ने वो न्यूज देख ली। उस समय अप्पा घटाटे हुए करते थे जो अटल जी के मित्र थे। उन्होंने अप्पा जी से कहा कि ये आपने नागपुर वाले हैं, कभी बुलाइए इन्हें। अप्पा जी ने मुझे बुलाया तो मैंने बहुत डरते हुए गया कि अटल जी क्या कहेंगे। मैंने सोचा कि अटल जी डाटेंगे कि ये क्या मूर्खता कर रहे हो। मैं गया तो उन्होंने जोर से मेरी पीठ पर मारा, आओ मॉर्डन एमएलए। फिर अटल जी ने मिठाई खिलाई और बहुत प्यार दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited