चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की उम्मीद करता हूं, भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने दिया संदेश
सोयुज टी-11 से 3 अप्रैल 1984 को उड़ान भरने वाले शर्मा ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में सीमित संसाधनों के बावजूद इसरो ने एक शानदार यात्रा की है।

राकेश शर्मा ने दिया संदेश
Chandrayaan-3 Landing: जहां पूरा देश चंद्रयान 3 लैंडर के चंद्रमा पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा ने भी अपना संदेश दिया है। राकेश शरमा ने बुधवार को कहा कि इसरो के काम करने के तरीके को जानकर मैं गर्व से कह सकता हूं कि चंद्रयान 3 की सुरक्षित लैंडिंग होगी। राकेश शर्मा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल और डिज्नी+हॉटस्टार पर चंद्रयान-3 के लाइव सिमुलकास्ट पर जानकारी प्रदान करने के लिए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ शामिल होंगे।
सोयुज टी-11 से 3 अप्रैल 1984 को भरी थी उड़ान
अंतरिक्ष यात्रा के लिए सोवियत इंटरकोसमोस कार्यक्रम सोयुज टी-11 से 3 अप्रैल 1984 को उड़ान भरने वाले शर्मा ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में सीमित संसाधनों के बावजूद इसरो ने एक शानदार यात्रा की है। हमने पिछले कुछ वर्षों में जो कार्यक्रम चलाए हैं उन्होंने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषणों में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हम अपने दृष्टिकोण पर केंद्रित रहे हैं, और इसरो के काम करने के तरीके को जानते हुए मैं गर्व से कह सकता हूं कि चंद्रयान-3 की सुरक्षित लैंडिंग होगी। मैं चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की आशा करता हूं।
लाइव में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम केंद्र के सीईओ और सह-संस्थापक सृजन पाल सिंह; अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पूर्व कमांडर क्रिस हेडफील्ड और नासा के वोयाजर इंटरस्टेलर मैसेज के क्रिएटिव डायरेक्टर और एमी विजेता लेखक एन. ड्रूयन भी शामिल होंगे। डिज्नी स्टार के डिज्नी+हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के कंटेंट प्रमुख गौरव बनर्जी ने कहा कि भविष्य के 3डी ग्राफिक्स, भारत और विदेश के विशेषज्ञों की आवाज़ों तक अज्ञात पहुंच और लघु सूचनात्मक फिल्मों के साथ, हम दुनिया भर में भारतीयों को एकजुट करना चाहते हैं। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को बिहार में मिलेगी शानदार जीत, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनावों को लेकर कही ये बात

'इस बारात का बहिष्कार करें...' संजय राउत के ये कैसे बोल! 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 'प्रतिनिधिमंडल कूटनीति' की आलोचना

Celebi Aviation: तुर्किये की कंपनी सेलेबी ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, सोमवार को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

Operation Sindoor का नया वीडियो आया सामने, सैनिक बोला 'वो गुस्सा नहीं लावा था, अब उनकी पीढ़ियां रखेंगी याद'; देखें पूरा Video

Bihar Politics: RCP सिंह की पार्टी का प्रशांत किशोर की पार्टी 'जन सुराज' में हो गया विलय, कर दिया ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited