Trans Tea Stall: यह है रेलवे प्लैटफॉर्म पर देश का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल', रेल मंत्री ने शेयर किए फोटो तो लोग बोले- यह अच्छी पहल

India’s first “Trans Tea Stall” at a Railway Platform: ट्रांस टी स्टॉल से जुड़े फोटो देखने के बाद टि्वटर पर @empeewarren नाम के हैंडल से कहा गया, "ढेर सारी सॉफ्ट ड्रिंक और बिस्कुट तो दिख रहे हैं, मगर चाय कहां है?" इस बीच, @pranavkuttan09 ने कहा कि जिस तरह स्टॉल में नीला और गुलाबी रंग इस्तेमाल किया गया है, वह मुझे बेहद पसंद आया है।

trans tea stall

असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ट्रांस टी स्टॉल के खुलने के बाद लगी भीड़।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

India’s first “Trans Tea Stall” at a Railway Platform: भारत में समय के साथ ट्रांसजेंडर्स की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे मुख्यधारा में आने के पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का पहला "ट्रांस टी स्टॉल" (ट्रांसजेंडर्स की ओर से चलाया जाने वाला) खुला है।

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के साथ कोलैबरेशन में ऑल असम ट्रांसजेंडर्स एसोसिएशन की ओर से इसे खोला गया है। रोचक बात है कि सोमवार (13 मार्च, 2023) को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़े दो फोटो भी साझा किए।

उन्होंने लिखा, "यह रेलवे प्लैटफॉर्म पर हिंदुस्तान का पहला ट्रांस टी स्टॉल है।" वैष्णव ने ट्वीट में इसके लोकेशन का जिक्र करते हुए बताया कि यह असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर है। जो दो तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं, उनमें गुलाबी रंग की कलर थीम वाले इस स्टॉल के पास दो ट्रांसजेंडर्स नजर आए, जबकि दुकान में ढेर सारा खाने-पीने का सामान रखा था।

प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर बने इस स्टॉल्स से बिस्कुट, चिप्स, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक आदि सामान खरीद सकते हैं। सबसे रोचक बात यह है कि इस तरह की यह पहली पहल है, जिसका मकसद मुख्यतः ट्रांसजेंडर समुदाय को बढ़ावा देना है। 11 मार्च, 2023 को एनएफआर के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने इस स्टॉल का उद्घाटन किया था।

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @empeewarren नाम के हैंडल से कहा गया, "ढेर सारी सॉफ्ट ड्रिंक और बिस्कुट तो दिख रहे हैं, मगर चाय कहां है?" इस बीच, @pranavkuttan09 ने कहा कि जिस तरह स्टॉल में नीला और गुलाबी रंग इस्तेमाल किया गया है, वह मुझे बेहद पसंद आया है।

आगे @Krishna46132452 ने कहा, "जब भी ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए कुछ भी किया जाता है, तब मुझे बहुत अच्छा लगता है। उन्हें हमारे भरपूर सपोर्ट की जरूरत है।" @RaviMen48172263 ने कमेंट किया, वाह! यह तो अच्छी पहल है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited