Vande Metro train Video: देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से अहमदाबाद के लिए चलने को तैयार, सुविधाएं बेमिसाल

पीएम मोदी देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा (india's first Vande Metro train) की शुरुआत 16 सितंबर को करेंगे वह अहमदाबाद-भुज के बीच चलने वाली देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन को 16 सिंतबर को हरी झंडी दिखाएंगे।

India's First Vande Metro video

गुजरात में पहली वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी

मुख्य बातें
  • 1150 यात्रियों की बैठने के लिए 12 कोच वंदे मेट्रो में है
  • 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यह मेट्रो चलेगी
  • एलईडी लाइटनिंग है रोशनी के लिए टॉकबैक प्रणाली है

गुजरात में पहली वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को अपने गुजरात दौरे के दौरान इस अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन की सेवा की शुरुआत करेंगे, अहमदाबाद-भुज के बीच चलने वाली यह पहली वंदे मेट्रो ट्रेन है इसका वीडियो सामने आया है देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (india's first Vande Metro train) जो अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन है ये पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है।

पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का प्रायोगिक परीक्षण किया था।यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

वंदे मेट्रो ट्रेन में एलईडी लाइटनिंग है

वंदे मेट्रो ट्रेन में एलईडी लाइटनिंग है रोशनी के लिए टॉकबैक प्रणाली है ताकि ड्राइवर से यात्री बातचीत कर सके भुज से यह सुबह 5:00 बजे चलेगी और अहमदाबाद 10:50 पर पहुंचेगी और अहमदाबाद से शाम को 5:30 बजे चलकर भुज 11:10 के आसपास पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Vande Metro: देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, खासियतें स्पीड सुविधाएं और टाइमिंग सब है कमाल!

ट्रेन का शुरुआती किराया ₹30 है

ट्रेन का शुरुआती किराया ₹30 है, वंदे मेट्रो साबरमती चंदोलिया वीरमगाम हलवद गांधीनगर अंजर भुज स्टेशन पर रुकेगी यह वंदे मेट्रो ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 350 किमी का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में तय कर लेगी।

यात्रियों को प्रस्थान से कुछ वक्त पहले ही काउंटर से टिकट लेना होगा

यह ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी और इसमें यात्रियों को प्रस्थान से कुछ वक्त पहले ही काउंटर से टिकट लेना होगा यह पहली मेट्रो है, जिसे वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, इस वंदे मेट्रो में कई आधुनिक सुविधाओं को दिया गया है। इस मेट्रो ट्रेन का हर डिब्बा एसी होगा और इसमें 12 कोच होंगे. इस मेट्रो ट्रेन को वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, इस वंदे मेट्रो में CCTV कैमरे लगे होंगे और LCD डिस्प्ले होगा और इसके साथ ही रूट इंडिकेटर भी होगा,इस मेट्रो ट्रेन में वंदे भारत की तरह ही कंफर्ट सीटें होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited