Vande Metro train Video: देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से अहमदाबाद के लिए चलने को तैयार, सुविधाएं बेमिसाल

पीएम मोदी देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा (india's first Vande Metro train) की शुरुआत 16 सितंबर को करेंगे वह अहमदाबाद-भुज के बीच चलने वाली देश की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन को 16 सिंतबर को हरी झंडी दिखाएंगे।

गुजरात में पहली वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी

मुख्य बातें

  • 1150 यात्रियों की बैठने के लिए 12 कोच वंदे मेट्रो में है
  • 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यह मेट्रो चलेगी
  • एलईडी लाइटनिंग है रोशनी के लिए टॉकबैक प्रणाली है

गुजरात में पहली वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को अपने गुजरात दौरे के दौरान इस अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन की सेवा की शुरुआत करेंगे, अहमदाबाद-भुज के बीच चलने वाली यह पहली वंदे मेट्रो ट्रेन है इसका वीडियो सामने आया है देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (india's first Vande Metro train) जो अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन है ये पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है।
पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का प्रायोगिक परीक्षण किया था।यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

वंदे मेट्रो ट्रेन में एलईडी लाइटनिंग है

वंदे मेट्रो ट्रेन में एलईडी लाइटनिंग है रोशनी के लिए टॉकबैक प्रणाली है ताकि ड्राइवर से यात्री बातचीत कर सके भुज से यह सुबह 5:00 बजे चलेगी और अहमदाबाद 10:50 पर पहुंचेगी और अहमदाबाद से शाम को 5:30 बजे चलकर भुज 11:10 के आसपास पहुंचेगी।
End Of Feed