ओलंपिक के लिए भारत का समर्थन, 30 हजार स्टूडेंट्स को एडमिशन... मोदी की मेहमाननवाजी से खुश हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

India France Relations: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांस देश में अध्ययन करने वाले किसी भी पूर्व भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेगा।

Emmanuel Macron-PM Modi

भारत की मेहमाननवाजी से खुश हुए मैक्रों

India France Relations: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी से काफी खुश हैं। शनिवार को उन्होंने शानदार स्वागत के लिए भारतवासियों को धन्यवाद दिया, इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को फ्रांस हाने का न्योता भी दिया है। दरअसल, मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए थे। यहां उन्होंने जयपुर का दौरा किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

शनिवार को मैक्रों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फ्रांस इस साल पूरी दुनिया का स्वागत करेगा। इस साल द्वितीय विश्व युद्ध की सालगिरह मनाई जाएगी, ओलंपिक और परौलिंपिक खेलों का आयोजन भी पेरिस में होगा। इसके साथ ही फ्रैंकोफोनी सम्मेलन भी होगा। उन्होंने कहा, हमारे दोस्तों आप सभी का स्वागत है।

ओलंपिक में भारत की दावेदारी का समर्थन करेगा फ्रांस

भारत दौरे पर आए मैक्रों ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने भारत को आश्वासन दिया है कि फ्रांस निकट भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन में उसका समर्थन करेगा। बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित एक भोज के दौरान मैक्रों ने कहा कि वह भारत के साथ ओलंपिक खेलों पर मजबूत सहयोग के निर्माण के लिए उत्सुक है।

30 हजार छात्रों को एडमिशन देगा फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार को कहा कि देश को 2030 तक अपने विश्वविद्यालयों में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करने की उम्मीद है और वह इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हम आपके और हमारे युवाओं के साथ, आदान-प्रदान और सहयोग से, विश्वास में, दोस्ती में इसे हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस देश में अध्ययन करने वाले किसी भी पूर्व भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेगा।

औद्योगिक साझेदारी पर बनी सहमति

भारत और फ्रांस के बीच एक रक्षा औद्योगिक साझेदारी ‘रोडमैप’ पर सहमति बनी है जो प्रमुख सैन्य हार्डवेयर एवं प्लेटफॉर्म का सह-विकास व सह-उत्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा अंतरिक्ष, जमीनी युद्ध, साइबर जगत और कृत्रिम मेधा सहित कई क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देगा। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बीती रात जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई वार्ता के नतीजों की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने महत्वपूर्ण स्वदेशी पुर्जों के साथ एच125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए एक साझेदारी की है। शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में क्वात्रा ने कहा कि भारत-फ्रांस रक्षा औद्योगिकी रोडमैप रोबोटिक्स, स्वचालित वाहन और साइबर रक्षा के क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited