India G20 Logo: ऐसा हो सकता है लोगो, दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक; हिंदी में दिया जाएगा दुनिया को संदेश

India G20 Logo: केंद्र सरकार ने मई में जी 20 के लोगो के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता के तहत दो हजार से ज्यादा लोगो सरकार को मिले हैं। जिनमें से एक को फाइनल किया जाना है। फाइनल वाले लोगो की घोषणा सरकार जल्द ही करेगी। इस प्रतियोगिता के लिए इनाम भी रखा गया है।

जी-20 के लोगो के लिए सरकार ने आयोजित किया था प्रतियोगिता

India G20 Logo: भारत पहली बार जी-20 (G-20) देशों की अध्यक्षता करने जा रहा है। भारत के पास अध्यक्षता एक दिसंबर से लेकर अगले साल 30 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान विभिन्न शहरों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। वैश्विक दृष्टि से यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए भारत दुनिया के सामने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करेगा। सूत्रों की मानें तो इस आयोजन के लिए भारत ने अब जगह के साथ-साथ अपना लोगो भी फाइनल कर लिया है।

इस तरह के आयोजन में लोगो एक बहुत ही महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होता है। मेजबान देश अपनी जिस छवि को बाकी दुनिया के सामने रखना चाहता है, उसमें लोगो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए सरकार ने इस साल मई से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी। इसके लिए पूरे देश में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके तहत 2014 लोगो सरकार को मिले थे, जिनमें से एक को फाइनल करना है।

सूत्रों की मानें तो लोगो फाइनल हो चुका है और जल्द ही सरकार इसकी घोषणा करने वाली है। इस लोगो में भारतीय संस्कृति की झलक के साथ-साथ तिरंगा भी बना होगा। कहा जा रहा है कि लोगो से हिंदी में भी संदेश देने की कोशिश की जाएगी।

End Of Feed