'एक पड़ोसी देश की सभी जिम्मेदारियों को भारत ने बखूबी निभाया है', मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू से PM मोदी की मुलाकात

India Maldives Relations: मोहम्मद मुइज्जू ने ‘इंडिया आउट’ अभियान को आधार बनाकर पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव जीता था और उन्होंने नई दिल्ली से द्वीप राष्ट्र में तैनात अपने सैन्यकर्मियों को इस वर्ष मई तक वापस बुलाने को कहा था। द्विपक्षीय संबंधों में उस समय भी खटास आई जब मालदीव के मंत्रियों ने मोदी की आलोचना की।

चार दिन की भारत की यात्रा पर आए हैं मालदीव के राष्ट्रपति।

India Maldives Relations: भारत-मालदीव के रिश्ते की अहमियत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हमारी पड़ोसी की नीति एवं सागर विजन में इस देश का एक अहम स्थान है। मालदीव की जरूरत के समय आवश्यक कदम उठाना वाला भारत पहला देश रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पड़ोसी के रूप में अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों को हमेशा निभाया है। अपने पारस्परिक सहयोग को एक रणनीतिक दिशा देने के लिए हम आज एक व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा वाले नजरिए के साथ आगे बढ़े हैं।

उदारतापूर्वक की गई सहायता के लिए भारत का आभारी हूं-मोइज्जू

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू हवाई अड्डे पर नए रनवे का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां मालदीव को सौंपी। इसके अलावा दोनों नेताओं ने अड्डू में भारतीय वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु में मालदीव वाणिज्य दूतावास खोलने पर चर्चा की। मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी बॉण्ड को आगे बढ़ाने तथा मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर समेत उदारतापूर्वक की गई सहायता के लिए वह भारत का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव में भारतीय निवेश बढ़ाने के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए वह उत्साहित हैं।

चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं मोईज्जू

प्रधानमंत्री ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। मुइज्जू चार दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम यहां पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत-मालदीव के विशेष संबंधों को आगे बढ़ाते हुए! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति एम.एम. मुइज्जू का ‘हैदराबाद हाउस’ में गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा होगी।’

End Of Feed