भारत ने किया एंटी-सबमरीन सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम का सफल टेस्ट, नौसेना को मिलेगा यह घातक हथियार

भारत ने एंटी सबमरीन मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल सिस्टम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) नौसेना के लिए विकसित कर रहा है। इसका परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट पर हुआ।

missile test

बालासोर तट से मिसाइल परीक्षण।

SMART Supersonic Missile: भारत ने एंटी सबमरीन मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) नौसेना के लिए विकसित कर रहा है। इसका परीक्षण बुधवार सुबह ओडिशा के बालासोर तट पर हुआ। लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टारपीडो (SMART) नौसेना के लिए अचूक हथियार साबित होगी। इससे नेवी पहले से ज्यादा ताकतवर हो जाएगी।

पारंपरिक टॉरपीडो से ज्यादा क्षमतावान एवं शक्तिशाली

पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डीआरडीओ यह प्रणाली विकसित कर रहा है। इसकी रेंज पांरपरिक टॉरपीडो से ज्यादा है। डीआरडीओ का कहना है कि यह मिसाइल एक तरह की सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है। इसकी रेंज 650 किलोमीटर तक हो सकती है।

पारंपरिक टॉरपीडो से क्षमता से कई गुना ज्यादा

मीडियर रेंज की यह सुपरसोनिक मिसाइल अपने साथ एक टॉरपीडो, पैराशूट डिलीवरी सिस्टम ले जा सकती है। यह सिस्टम दुश्मन देशों की पनडुब्बियों को आसानी और सटीकता से निशाना बनाएगा। SMART सिस्टम की पारंपरिक टॉरपीडो 20-40 किलोमीटर की क्षमता से कई गुना ज्यादा है। इस मिसाइल को जमीन से मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है। डीआरडीओ के अलग-अलग प्रयोगशालाओं में इसके लिए तकनीक विकसित की गई जबकि इसके उपकरणों के निर्माण में अन्य कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी

अत्याधुनिक एवं उन्नत प्रौद्योगिकी लगी

यह मिसाइल सिस्टम को एस-400 की तरह कैनिस्टर में रखा जाता है। यह सिस्टम टॉरपीडो को पैराशूट के साथ दागता है जो कि लक्ष्य के करीब जाकर खुलता है। इस मिसाइल सिस्टम में अत्याधुनिक एवं उन्नत प्रौद्योगिकी लगी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited