हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश सरकार, चटगांव हमले की घटनाओं पर बोला विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत बांग्लादेश सरकार से ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का मामला
Hindu Attacked in Bangladesh: बांग्लादेश के चटगांव में भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव की खबरों के बीच भारत ने गुरुवार को ढाका से चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और देश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चटगांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा कि यह तनाव सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का नतीजा है। जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश सरकार से ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता है।
क्या है मामला
बांग्लादेश के चटगांव में इस्कॉन (ISKCON) मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से हिंदुओं में भारी नाराजगी फैल गई थी। इसे लेकर हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया था। जब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए तो सेना ने इन्हें बेरहमी से पीटा। वहीं, चटगांव पुलिस ने बताया कि विवादित पोस्ट शेयर करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदू संगठनों ने घटना का विरोध किया और आरोपी को सौंपने की मांग करने लगे। इस दौरान भीड़ की पुलिस से झड़प हो गई। घटना हजारी गली की है जहां करीब 25,000 लोग रहते हैं। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम को हुई। सुबह हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन रात 10 बजे अचानक पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों ने हजारी गली इलाके में छापेमारी की और स्थानीय हिंदुओं को बेरहमी से मारा-पीटा। इसमें कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इस मारपीट और हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited