'भारत अब छोटा सोचता ही नहीं, स्टैच्यू हो या स्टेडियम...बनाएगा तो सबसे बड़ा', बाली में बोले PM, लगे 'जय श्री राम' के नारे

PM Narendra Modi in Bali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा- इंडोनेशिया, बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है, एक अलग ही एहसास होता है। मैं भी वही वाइब्रेशन महसूस कर रहा हूं।

PM Narendra Modi in Bali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अब छोटा सोचता ही नहीं है। हम स्टैच्यू बनाएं या स्टेडियम, सब सबसे बड़े ही बनाते हैं। मौजूदा समय में जितनी अमेरिका की जनसंख्या है, उतने तो हमने बैंक खाते खोल दिए हैं। ये बातें मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को उन्होंने इंडोनेशिया के बाली शहर में भारतीय समुदाय के साथ इंटरैक्शन के दौरान कहीं।

पीएम के इतना कहने के बाद वहां जोरदार तालियों के बीच "मोदी-मोदी" के नारे लगने लगे। पीएम के संबोधन के दौरान वहां "जय श्री राम" और "भारत माता की जय" के नारे भी लगे। उनके मुताबिक, साल 2014 के पहले और वर्ष 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क स्पीड और स्केल का है। आज भारत अभूतपूर्व रफ्तार से काम कर रहा है, अप्रत्याशित पैमाने पर काम कर रहा है।

End Of Feed