I.N.D.I.A मीट के बाद बोलीं ममता- वक्त कम है, केजरीवाल ने कहा- पूरे देश में होगी सीट शेयरिंग

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: ‘इंडिया’कुल 28 विपक्षी दलों का गठबंधन है, जो नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ताल ठोंकने को तैयार है। विपक्षी खेमे का दावा है कि वे लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं और सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबले की तैयारी के तहत एक साझा कार्यक्रम बनाएंगे।

mamata kejriwal

ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विपक्ष के पास समय कम है। यह दावा उन्होंने गुरुवार (31 अगस्त, 2023) को महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी गठजोड़ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की अनौपचारिक बैठक के बाद किया।

राहुल ने PM मोदी से पूछा सवालः अडाणी से क्यों नहीं हो रही CBI-ED पूछताछ?

मीटिंग में क्या हुआ? मीडिया के इस सवाल पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ने दो टूक कहा- हमारे पास वक्त कम बचा है। ऐसे में हम इसे जाया नहीं कर सकते है। हमें जल्द से जल्द जमीन पर उतरने की जरूरत है।

इस बीच, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने मांग की है कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में देशभर में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए। आप शासित दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग के मसले पर किए गए प्रश्न पर वह बौले- सीटों का बंटवारा (इंडिया गठबंधन के दलों के बीच) पूरे देश में होगा।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘मोदी सरकार गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने और किसानों का कल्याण करने के मुद्दे पर ध्यान देने में विफल रही है। ‘इंडिया’ की बैठक में हम साझा कार्यक्रम तय करने पर काम करेंगे। हम ‘एक के सामने एक’ के आधार (भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार खड़ा करना) पर मुकाबला करेंगे।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘देश का संघीय ढांचा खतरे में है। उन्हें (भाजपा) जो राज्य जनादेश नहीं देते उन्हें परेशान किया जा रहा है। गठबंधन सीट की संख्या बढ़ाने या घटाने के लिए नहीं है, बल्कि देश बचाने के लिए है।’’

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले दल देश, इसके लोकतंत्र और संविधान के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक अच्छी रही। कल आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited