I.N.D.I.A मीट के बाद बोलीं ममता- वक्त कम है, केजरीवाल ने कहा- पूरे देश में होगी सीट शेयरिंग

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: ‘इंडिया’कुल 28 विपक्षी दलों का गठबंधन है, जो नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ताल ठोंकने को तैयार है। विपक्षी खेमे का दावा है कि वे लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं और सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबले की तैयारी के तहत एक साझा कार्यक्रम बनाएंगे।

ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विपक्ष के पास समय कम है। यह दावा उन्होंने गुरुवार (31 अगस्त, 2023) को महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी गठजोड़ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की अनौपचारिक बैठक के बाद किया।

मीटिंग में क्या हुआ? मीडिया के इस सवाल पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ने दो टूक कहा- हमारे पास वक्त कम बचा है। ऐसे में हम इसे जाया नहीं कर सकते है। हमें जल्द से जल्द जमीन पर उतरने की जरूरत है।

इस बीच, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने मांग की है कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में देशभर में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए। आप शासित दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग के मसले पर किए गए प्रश्न पर वह बौले- सीटों का बंटवारा (इंडिया गठबंधन के दलों के बीच) पूरे देश में होगा।

End Of Feed