भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को SCO की बैठक में भाग लेने का भेजा न्यौता, पड़ोसी मुल्क के जवाब का इंतजार

SCO Meeting: अगले महीने दिल्ली में आयोजित होने वाली SCO समिट के लिए भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को न्यौता भेजा है, गौर हो कि दिल्ली में अगले महीने ये अहम मीटिंग होनी है।

SCO समिट के लिए भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को न्यौता भेजा है

Pak Defense Minister in SCO Meeting: भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) को अप्रैल में नई दिल्ली में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है गौर हो कि भारत वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

संबंधित खबरें

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के रक्षा मंत्रियों की अप्रैल में बैठक होनी है वहीं पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अभी उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है कि क्या विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो या रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत में होने जा रही मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं इस पर संशय है और स्थिति अभी साफ नहीं है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि एससीओ (SCO) के अध्यक्ष के रूप में भारत बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान को भी आमंत्रण भेजा है बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय को औपचारिक निमंत्रण भेजा था मगर बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed