रूस से भारत खरीदने जा रहा हाथ से दागने वाली Igla-S मिसाइल, हवा में ही दुश्मन के विमान हो जाएंगे नेस्तानाबूद

इग्ला ‘मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ (एमएएनपीएडीएस) है जिसका इस्तेमाल दुश्मन के विमानों और हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए किया जाता है। इस मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर तक है।

इग्ला-एस मिसाइल को खरीदेगा भारत (प्रतीकात्मक फोटो)

भारत उस मिसाइल की एक और खेप को खरीदने जा रहा है, जिसके नाम से ही दुश्मन के लड़ाकू विमानों के पायलट थर-थर कांपने लगते हैं। इस मिसाइल को लॉन्च करना इतना आसान है कि इसे सिर्फ दो सैनिक, हाथों से दाग सकते। इस मिसाइल का नाम इग्ला-एस (Igla-S) है, जिसका निर्माण रूस ने किया है।

तीनों सेनाओं की बढ़ेगी क्षमता

भारत अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैन्य इकाइयों की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए रूस से विमान भेदी इग्ला-एस मिसाइल की एक खेप खरीदने की प्रक्रिया में है। जिन्हें हाथ में लेकर आसानी से दागा जा सकता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

End Of Feed