रूस से भारत खरीदने जा रहा हाथ से दागने वाली Igla-S मिसाइल, हवा में ही दुश्मन के विमान हो जाएंगे नेस्तानाबूद
इग्ला ‘मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ (एमएएनपीएडीएस) है जिसका इस्तेमाल दुश्मन के विमानों और हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए किया जाता है। इस मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर तक है।
इग्ला-एस मिसाइल को खरीदेगा भारत (प्रतीकात्मक फोटो)
भारत उस मिसाइल की एक और खेप को खरीदने जा रहा है, जिसके नाम से ही दुश्मन के लड़ाकू विमानों के पायलट थर-थर कांपने लगते हैं। इस मिसाइल को लॉन्च करना इतना आसान है कि इसे सिर्फ दो सैनिक, हाथों से दाग सकते। इस मिसाइल का नाम इग्ला-एस (Igla-S) है, जिसका निर्माण रूस ने किया है।
ये भी पढ़ें- भारत के पास आने वाला है 'सबसे खतरनाक' ड्रोन MQ9B, अमेरिका से डील फाइनल! तीनों सेना होगी मजबूत
तीनों सेनाओं की बढ़ेगी क्षमता
भारत अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैन्य इकाइयों की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए रूस से विमान भेदी इग्ला-एस मिसाइल की एक खेप खरीदने की प्रक्रिया में है। जिन्हें हाथ में लेकर आसानी से दागा जा सकता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारत में ही उत्पादन पर विचार
अधिकारियों ने कहा कि भारत मेक-इन-इंडिया पहल के तहत देश में रूसी मिसाइल प्रणालियों के उत्पादन पर भी विचार कर रहा है। थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पास पहले से ही इग्ला मिसाइलें हैं।
क्या है इग्ला की खासियत
इग्ला ‘मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ (एमएएनपीएडीएस) है जिसका इस्तेमाल दुश्मन के विमानों और हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए किया जाता है। इस मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर तक है। अधिकारियों ने कहा कि भारत ने सेना के लिए इग्ला-एस मिसाइल के नवीनतम संस्करण की एक खेप की खरीद के लिए लगभग पांच महीने पहले रूस के साथ एक सौदा किया था।
पुराने की जगह नई सिस्टम
नए हथियार 1990 के दशक की शुरुआत में सेना में शामिल की गई इग्ला मिसाइलों की जगह लेंगे। खरीदी जा रही मिसाइल की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited