भारत के पास आने वाला है 'सबसे खतरनाक' ड्रोन MQ9B, अमेरिका से डील फाइनल! तीनों सेना होगी मजबूत

MQ9B ड्रोन सटीक हमलों के लिए लेजर-निर्देशित हेलफायर मिसाइलों का प्रयोग करता है। अमेरिका ने कथित तौर पर अफगानिस्तान के काबुल में एक परिसर पर हवाई हमले के लिए एमक्यू-9 रीपर ड्रोन का इस्तेमाल किया था, जिसमें अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मार दिया गया था।

अमेरिकी युद्धक ड्रोन 'एमक्यू-9बी' जल्द होगा भारत के पास

भारत के पास जल्द ही दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन MQ9B होगा। इस ड्रोन को अमेरिका जल्द ही भारत को सौंपेगा, अमेरिका से साथ MQ9B की डील फाइनल स्टेज में है। भारत इस डील के लिए पहले ही अमेरिका से बात कर चुका है, अब डील फाइनल स्टेज में है।

MQ9B की खासियत

MQ9B ड्रोन सटीक हमलों के लिए लेजर-निर्देशित हेलफायर मिसाइलों का प्रयोग करता है। अमेरिका ने कथित तौर पर अफगानिस्तान के काबुल में एक परिसर पर हवाई हमले के लिए एमक्यू-9 रीपर ड्रोन का इस्तेमाल किया था, जिसमें अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मार दिया गया था। रक्षा जानकारों ने बताया कि अमेरिका के ड्रोन 40,000 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता रखते हैं। दूर ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता के साथ ही हथियारों से लैस यह ड्रोन खुफिया जानकारी जुटाने और निगरानी के लिए भी आसानी से उपयोग में लाए जा सकते हैं। जनरल एटॉमिक्स द्वारा निर्मित एमक्यू-9 रीपर जल्द ही भारत के पास होगा।

End Of Feed