स्पेस में भारत का और बड़ा कीर्तिमान, पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट लॉन्च RHUMI 1 सफलतापूर्वक लॉन्च किया

RHUMI 1 : अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक और लंबी छलांग लगा दी है। भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की एक और छलांग।

RHUMI 1 : अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक और लंबी छलांग लगा दी है। भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। तमिलनाडु के स्टार्ट अप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर इस रॉकेट को बनाया है। इस रॉकेट को शनिवार सुबह चेन्नई के तिरूविदनधई से छोड़ा गया। यह रॉकेट अपने साथ तीन क्यू सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट लेकर गया। इसे सब-ऑर्बिटल ट्रैजेक्टरी में स्थापित किया गया है।

शोध करने के लिए डाटा एकत्र करेंगे उपग्रह

ये उपग्रह जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में शोध करने के लिए डाटा एकत्र करेंगे। इस रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट CO2 ट्रिगर पैराशूट सिस्टम लगा है। इसकी मदद से रॉकेट के विभिन्न कंपोनेंट सुरक्षित समुद्र पर वापस लैंड कर सकते हैं। इसके चलते अंतरिक्ष लॉन्च की लागत कम होगी।

दोनों तरह के ईंधन का इस्तेमाल

स्पेस जोन के संस्थापक आनंद मेगालिंगम की अगुवाई और इसरो सैटेलाइट सेंटर के पूर्व डाइरेक्टर डॉक्टर मिलस्वामी आनंददुरई के मार्गदर्शन में मिशन RHUMI आगे बढ़ा। RHUMI-1 रॉकेट में तरल एवं ठोस दोनों तरह के इंधन का इस्तेमाल हुआ है। इससे रॉकेट की क्षमता बढ़ी है और ऑपरेशनल लागत में कमी आई है।

End Of Feed